New Business Idea: केक बनाने के बिजनेस से होगी तगड़ी कमाई,खरीदनी होगी कुछ जरूरी मशीने, करना होगा ये काम

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नये आर्टिकल में तो दोस्तों अगर आपको कुकिंग का शौक है, तो आपने कभी सोचा है कि आप घर बैठे अपने कुकिंग के शौक को एक फायदेमंद बिजनेस में बदला सकते है, और इससे अच्छे खासे पेसे कमा सकते है, जी हाँ, दोस्तों हम बात कर रहे हैं केक बनाने के बिजनेस की, जो आज के समय में घर से शुरू किया जाने वाला जबरदस्त बिजनेस हो सकता है।इसके साथ ही इस बिजनेस का चलन आजकल तेजी से बढ़ रहा है, खासकर त्योहारों, बर्थडे पार्टियों और शादी जैसे छोटे बड़े हर एक मौकों पर इसका प्रयोग किया जाता है, तो आइये जानते हैं कि कैसे आप इस बिजनेस को सफलतापूर्वक शुरू कर सकते है, इस पर लागत कितनी आएगी, कौन-कौन सी मशीनें चाहिए और आखिरकार इसमें कमाई कैसे होती है,इससे संबंधित सारी महत्पूर्ण जनकारी हम आपकों अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करने वाले है।

New Business Idea

अगर आप केक बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए हम आपकों बता दें कि आप इस बिजनेस को न सिर्फ कम निवेश में शुरू कर सकते है, बल्कि इसका Market भी बहुत बड़ा है। अगर देखा जाए तो आजकल लोग Customized Cake काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिनमें डिज़ाइन, फ्लेवर और थीम सभी उनकी पसंद के मुताबिक बनाए जाते हैं। यहां तक कि ऑनलाइन ऑर्डर का Trade भी काफी बढ़ा है, जिससे आपकी पहुँच अपने घर की रसोई से ही पूरे शहर तक आसानी से पहुचा सकती है।

शुरुआती लागत, मशीन और सामान

इसके साथ ही अगर इस बिजनेस को शुरू करने में इसकी लागत की बात की जाए तो उसके लिए हम आपकों बता दें कि यह बिजनेस घर से आसानी से शुरू किया जा सकता है, इसलिए इसके लिए दुकान खर्चा बच जाता है। आप इस बिजनेस को अपने घर के किचन से कर सकते हैं।इसके साथ ही केक बनाने के लिए आपको एक अच्छी Quality का ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, और ब्लेंडर को खरीदना होगा, इसके साथ ही, केक के लिए बेस, आइसिंग, और डेकोरेशन के लिए Piping Bags, Spatulas और Nozzles जैसे छोटे-बड़े टूल्स को भी खरीदना होगा, एक अच्छा ओवन आपको करीब ₹15,000 से ₹25,000 तक का मिल जायेगा।

मिक्सर ग्राइंडर की कीमत ₹5,000 से ₹10,000 तक हो सकती है।इसके साथ ही किसी भी केक की सफलता उसके टेस्ट और उसके लुक पर निर्भर करती है। इसके लिए अच्छे Quality के Ingredients का इस्तेमाल जरूरी है। इसमें मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, Flavor Essence, Cream, Chocolate, फल और सजावट के अन्य सामानों की आवश्यकता होती हैं, पहले ऑर्डर के लिए आपको लगभग ₹5,000 से ₹10,000 तक का खर्च करना पड़ सकता है।

कितना होता है प्रॉफिट

इसके अलावा अगर केक बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट की बात करे तो उसके अगर देखा जाए तो मार्केट में केक की मांग बराबर बनी रहती हैं, केक की मांग खासतौर से Birthday, Anniversary, शादी और त्योहारों के दौरान काफी बढ़ जाती है। इस बिजनेस में प्रॉफिट की गुंजाइश भी काफी है।इसके साथ ही अगर देखा जाए तो एक बेसिक केक जिसे बनाने में 100 से 200 रुपये का खर्च आता है, वह 400 से 500 रुपये में बेचा जा सकता है। अगर Customized Cake की बात करें तो ये केक 1,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में बिक सकते हैं, क्योंकि इनका डिजाइन और सजावट अधिक परिश्रम की मांग करती है।अगर महीने में आप 100 से 150 केक बेचते हैं तो आपकी मासिक आय 40,000 से 50,000 रुपये तक हो सकती है। उत्सव के मौसम में यह आंकड़ा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है।

👉👉New Business Idea: काफी कम निवेश में शुरू करें कुल्‍हड़ का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment