अगर आप कम निवेश में एक अच्छी कमाई वाले बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं,तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आयडिया लेकर आये हैं, तो आज हम जिस बिजनेस के बारे मे बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का बिजनेस है, यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
यह ऐसा बिजनेस है, जिसकी मांग हर मौसम में बनी रहती है और जिसे शुरू करने के लिए न तो बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता होती है और न ही भारी निवेश की। दिलचस्प बात ये है कि सरकार की तरफ से भी इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सहायता प्रदान की जाती है।अगर देखा जाए तो पोहा भारत के कई हिस्सों में सबसे पसंदीदा नाश्तों में से एक है।
यह हल्का, हेल्दी और न्यूट्रिशन से भरपूर होता है। यही वजह है कि इसकी मांग साल भर बनी रहती है,फिर चाहे वह गर्मी हो या सर्दी। पोहा न सिर्फ बड़े शहरों बल्कि छोटे कस्बों और गांवों में भी खूब खाया जाता है। यही वजह है कि पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करना एक टिकाऊ और कम जोखिम वाला बिजनेस माना जाता है।
बिजनेस की लागत और सरकारी मदद
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की माने तो उसके अनुसार, एक पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को शुरू करने में करीब ₹2.43 लाख की कुल लागत आती है। परन्तु इसमें अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस से 90% तक का लोन सरकार की ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत प्राप्त किया जा सकता है। इस तरह, आपको केवल ₹25,000 तक का निवेश खुद से करना होता है, यह बिजनेस शुरू करने का अच्छा मौका हो सकता है।
साथ ही इस बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत के लिए आपको लगभग 500 वर्ग फुट की जगह की आवश्यकता होती हैं। इसके लिए आपको एक पोहा मशीन, भट्टी, पैकिंग मशीन, ड्रम और कुछ बेसिक इक्विपमेंट्स की आवश्यकताएँ होती है। शुरुआत में थोड़ा कच्चा माल लाकर प्रोडक्शन शुरू करें और जैसे-जैसे अनुभव बढ़े, माल और उत्पादन की मात्रा बढ़ाते जाएं। इससे क्वालिटी बनी रहेगी और ग्राहक विश्वास भी बढ़ेगा।
पोहा बिजनेस से कमाई
इसके साथ ही अगर पोहा बिजनेस में कमाई की बात करे तो उसके लिए हम आपकों बता दें कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपकों रॉ मटेरियल पर हर महीने लगभग ₹6 लाख खर्च करना होगा, और अन्य खर्चों को मिलाकर यह राशि ₹8.60 लाख तक पहुंचती है। इससे आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का उत्पादन कर सकते हैं, जिसे बाज़ार में ₹10 लाख तक में बेचा जा सकता है। यानी आपको हर महीने लगभग ₹1.4 लाख का भरपूर मुनाफा मिल सकता है। और जैसे-जैसे आपकी मार्केट में पकड़ मजबूत होती जाएगी, कमाई में और भी इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें 👉🏻👉🏻New Business Idea: काफी कम निवेश में शुरू करें गिफ्ट बॉस्केट का बिजनेस, रोज होगी बंपर कमाई