अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं, जिसमें एक बार निवेश करने पर आपको लगातार कमाई हो सके, और आपको ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए हैं। जिसमें आप एक बार निवेश कर सालो साल बेठ कर कमाई कर सकते है। इसके साथ ही इस बिजनेस की हर जगह डिमांड बनी रहती है। साल में 6 महीने ऐसे होते हैं, जिनमें इस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। तो आज हम जिस बिजनेस के बारे मे बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टेंट हाउस का बिजनेस आइडिया।
आज हम आपकों इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें कभी नुकसान नहीं होता है, और एक बार खर्च करने पर हमेशा कमाई होती रहती है। आज के समय में किसी के घर किसी तरह का कोई आयोजन हो जैसे शादी, बर्थडे पार्टी या जागरण, भंडारे,आदि कई सारे कार्यक्रम बिना टेंट की मदद के हमारा काम नहीं चलता। ऐसे में आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस आइडिया
अगर देखा जाए तो पहले टेंट का इस्तेमाल खास कर शादी-पार्टी और किसी बड़े फंक्शन में किया जाता है।परन्तु आज के समय में टेंट का इस्तेमाल हर एक छोटे से लेकर बड़े फंक्शन के लिए किया जाता है, फिर चाहे वह घर की हल्दी हो, मेहंदी हो, ऐसे में अगर आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करते हैं, इससे आपको हमेशा फायदेमंद रहता है। अगर आप गांव में रहते हैं, तो आस-पास के इलाके में हर साल सैकड़ों शादियां होती हैं, ऐसे में आप टेंट हाउस बुक करेंगे।
आम तौर पर आप जिस गांव में रहते हैं, वहां के लोग अपने ही गांव के टेंट हाउस का इस्तेमाल करते हैं, वे टेंट हाउस के उपकरण किराए पर लेकर इस्तेमाल करते हैं और दो से तीन दिन इस्तेमाल करने के बाद आपको वापस कर देते हैं। ऐसे में एक बार उपकरण खरीदने के बाद आप इस बिजनेस ( Business Idea ) में अच्छी खासी कमाई आसानी से कर लेते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस के लिए जरूरी सामान
इसके साथ ही अगर आप टेंट हाउस का बिजनेस ( Tent House Business Idea ) शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको टेंट हाउस लगाने के लिए मजबूत लोहे के पाइप या बांस की आवश्यकता होती हैं, इसके साथ ही आपको ज्यादा संख्या में कालीन, लाइट, पंखे, गद्दे, चादर, तकिए आदि खरीदने होती है, क्योंकि जितने ज्यादा मेहमान होंगे, आपके टेंट हाउस से उतना ही ज्यादा सामान किराए पर मिलने वाला है।इसके साथ ही शादी-पार्टी में इस्तेमाल होने वाले रसोई के पूरे बर्तन जैसे गैस चूल्हा, बड़े ड्रम, सजावट का सामान, म्यूजिक सिस्टम, सजावटी लाइट और कालीन, सजावटी फूल, एलईडी स्क्रीन आदि भी टेंट हाउस में होना जरूरी है।
इसके साथ ही कई बार ऐसा भी हो जाता है, कि आपको एक ही तारीख पर दो बुकिंग मिल जाती हैं। अगर आपको तीन बुकिंग मिलती हैं, तो अगर आपके पास ज्यादा सामान है, तो आप सभी बुकिंग के ऑर्डर ले पाएंगे, इससे आपको और भी फायदा होता है, क्योंकि जितनी आपके पास बुकिंग आएगी, आपकी कमाई भी उतनी होगी।
टेंट हाउस बिजनेस में निवेश
इसके साथ ही अगर आप गांव में रहते हैं, तो अपने गांव की जनसंख्या के आधार पर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको वहां कितने सामान की जरूरत है। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए आपकों करीब ₹200000 का निवेश करना होता है।इसके साथ ही अगर आप इस बिजनेस को थोड़े बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं,तो उसके लिए आपकों करीब ₹500000 तक का निवेश कर सकते हैं।आप इस बिजनेस के लिए जितना निवेश करेंगे उतनी ही सुविधाएं आप अपने टेंट हाउस में दे पाएंगे। अगर आप अकेले यह बिजनेस नहीं करना चाहते।
तो आप किसी के साथ साझेदारी में इसे शुरू कर सकते हैं।आम तौर पर ऐसे बिजनेस साझेदारी में बेहतर होते हैं क्योंकि अगर आपको एक ही तारीख पर दो या तीन जगहों पर टेंट हाउस की व्यवस्था करनी है।तो आप अकेले ऐसा नहीं कर पाएंगे।टेंट हाउस बिजनेस में कमाईइसके साथ ही अगर टेंट हाउस के बिजनेस( Tent House Business Idea ) में कमाई की बात करे,तो उसके लिए आपको बस एक बार निवेश करना होता है।
उसके बाद आप हर बुकिंग से करीब ₹20000 से ₹50000 तक की कमाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आमतौर पर शादी के सीजन में जब कोई अच्छा टेंट हाउस बुक किया जाता है, तो वे ₹50000 से ₹100000 तक की फीस लेते हैं।इसके साथ ही इसमे सारे खर्चे निकालने के बाद टेंट हाउस मालिक को 50% या उससे भी ज्यादा की बचत होती है। अगर आप अपने टेंट हाउस में सभी तरह की सुविधाएं देते हैं, तो आप इससे भी ज्यादा फीस ले सकते हैं।और अच्छी खासी कमाई कर सकते है।