New Business Idea : रेलवे के साथ शुरू करें बिजनेस, महीने के कमा लेंगे 70 से 80 हजार रुपये आसानी से,ऐसे शुरू करे बिजनेस

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नये आर्टिकल में तो दोस्तों बढ़ती महंगाई के इस दौर में अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जिसे आप कम पैसे में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकें तो आज की यह खबर आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप रेलवे के साथ शुरू कर नौकरी से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी इस बढ़ती महंगाई से परेशान है और आप कोई बिजनेस शुरू करके पैसे कमाना चाहते है।

तो आप IRCTC की मदद से हर महीने हजारों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट (Ticket Agent) बनना होगा। जिस तरह रेलवे काउंटर (Railway ticket counter) पर क्लर्क टिकट काटते हैं, बस उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होता है।

इस तरह करें इसके लिए अप्लाई

भारतीय रेलवे में सफर करने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। क्योकि इसमें सफर करने पर यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होती है। इसके अलावा भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर कई सुविधाएं प्रदान कराती है। तो हम आपकों बता दें कि ऑनलाइन टिकट काटने के लिए आपको।

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट (business with railway) बनने के लिए अप्लाई करना होता है। इसके साथ ही आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन सकेगें। इसके बाद आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने पर IRCTC की ओर से एजेंट्स को अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है।

इतना मिलता है कमीशन

इसके साथ ही हम आपकों बता दें कि किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही प्रदान किया जाता है। IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं होतीं हैं।

इसके साथ ही अगर आप चाहें तो महीने में जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं।

इतनी होगी कमाई

अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करे तो उसके लिए हम आपकों बता दें कि एक महीने में जितने टिकट एजेंट बुक कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए कोई भी महीने में असीमित संख्या में टिकट बुक कर सकता है। एजेंटों को प्रत्येक बुकिंग और लेनदेन पर एक कमीशन मिलती है। एक एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकता है। अगर काम कम हुआ या मंदा रहा तब भी औसतन 40 50 हजार रु की कमाई की जा सकती हैइसके साथ ही अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं।

तो उसके लिए IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है। वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है।

यह भी पढ़ें 👉🏻👉🏻New Business Idea: मुर्गी फार्म का बिजनेस शुरू कर करे छप्परफाड़ कमाई, मार्केट में भी फूल डिमांड

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment