महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को अचानक दोपहर करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए।
यही नहीं पांच बाइकें और पांच लाख रुपये कैश भी आग में जल कर खाख हो गए। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके हुए। गलिमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग की चपेट में आने से हरियाणा व सिलीगुड़ी के दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें तुरंत ही अस्पताल भेजा गया है।
माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
इसके साथ ही माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। हादसे में 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों संग माैका मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कैसे लगी शिविर में आग
लगभग पांच हजार स्क्वॉयर फीट एरिया में फैले इस शिविर के आधे हिस्से में श्रीकरपात्र धाम और शेष हिस्से में गीता प्रेस, गोरखपुर से जुड़े श्रद्धालु लगभग 300 कॉटेज में ठहरे हुए थे। चार बजे के करीब यहां श्रीकरपात्र धाम के श्रद्धालु पवन त्रिपाठी के कॉटेज से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कॉटेज से लपटें उठने लगीं।
शिविर में मौजूद लोगों ने देखा तो शोर मचाया और पानी लेकर दौड़े, लेकिन चंद मिनटों में ही आग की लपटों ने कई काॅटेज को चपेट में ले लिया। साथ ही आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के कारण और भी टेंट आग की चपेट में एक के बाद एक आते गए। आग की ऊंची लपटों के आगे भीड़ बेबस नजर आने लगी। इसके बाद 15 से अधिक फायरब्रिगेड की टीमों ने मशक्कत के बाद आग को काबू किया। इस दाैरान माैके पर अफरा-तफरी मची रही, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामूली रूप से झुलसे दो श्रद्धालुओं को केंद्रीय अस्पताल भेजा गया।
सीएम ने माैका मुआयना कर जांच के दिए निर्देश
आग बुझने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को युद्ध स्तर पर राहत कार्य करने और आग के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि जिस समय आग की घटना हुई, उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेला क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात करने के साथ ही बसाहट का निरीक्षण करने निकले थे।
आग लगने की वजहों की जांच कराई जाएगी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।