लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सुबह गन्ने से भरी ट्रॉली समेत ट्रैक्टर सड़क से खाई में पलट गया। हादसे में एक किसान की मौत हो गई। दूसरा घायल हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंधरापुर निवासी नरेश (55) पुत्र सुमेर, गांव बौधीखुर्द निवासी सुधीर कुमार (21) पुत्र विनोद कुमार ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर अजबापुर चीनी मिल जा रहे थे। मंगलवार सुबह आठ बजे पसगवां में ईंट भट्ठे के निकट ट्रैक्टर का अगला एक पहिया निकल गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली समेत खाई में पलट गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण
ट्रैक्टर सवार नरेश और सुधीर ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। सूचना पर पुलिस और ग्रामीण पहुंच गए। गन्ना हटाकर ट्रॉली के नीचे दबे दोनों लोगों को निकाल कर सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल सुधीर कुमार को शाहजहांपुर रेफर किया गया है।