Lakhimpur Kheri News- मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद रोड पर गुरुवार सुबह एक गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान औरंगाबाद निवासी 25 वर्षीय रामजी अवस्थी के रूप में हुई है। घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
रामजी अवस्थी अपने छोटे भाई श्याम जी के साथ किसी काम से मैगलगंज जा रहे थे। जब उनकी बाइक औरंगाबाद रोड पर धर्मकांटे के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़ी एक गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। हादसे में रामजी के सिर में गंभीर चोटें आईं।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल भाइयों को कस्बे के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां रामजी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन रामजी को लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




