New Business Idea: एक भी पैसा लगाए बगैर शुरू करें इस बिजनेस को, करना होगा बस ये काम, कमाई की गारंटी

Business Idea- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में तो दोस्तों अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए पैसे नहीं हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है,जी हाँ दोस्तों आज हम आपको एक एसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बिना एक भी पैसा लगाए आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं, उस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपना Thrift Store खोलना होगा, साथ ही इसमें आप ऐसा सामान बिक्री के लिए रख सकते हैं, जो लोगों के घरों के स्टोर रूम में बेकार पड़ा हुआ है, लेकिन ये किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है, तो चलिए दोस्तों समझते हैं कि कैसे ये आइडिया काम करेगा और कमाई कराएगा।

Thrift Store: बिना निवेश शुरू करें बिजनेस, कमाई पक्की

लोगों के घरों का रिजेक्ट सामान आएगा काम

आप ज्यादा तर देखा होगा कि लोग अपने घरों में स्टोर रूम बनवाते हैं और इसमें कई ऐसे सामान रख दिए जाते हैं, जो सही हालत में होते हुए भी यूज नहीं किए जाते, जैसे कि प्रेस, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे सामानों के नए मॉडल खरीदने के बाद लोग इन पुराने आइटम्स को रिजेक्ट कर इस रूम में रख देते हैं,  या फिर कबाड़ी को कम दाम में बेच देते हैं, आपको बिना पैसे का बिजनेस करने के लिए बस ऐसे घरों और इस तरह के सामानों पर अपनी नजर रखनी होगी।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करना बस इतना है कि ऐसे घरों का ये सामान जो उपयोग में लाया जा सकता है, उसे उनसे बात करके अपने Thrift Store में रखना होगा, आज के समय में यूज्ड प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और Car-Bike से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाले यूज्ड प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन खूब बिक रहे हैं, कई जरूरतंद ऐसे होते हैं, जिन्हें इन सामानों की आवश्यकताएँ होती है, परन्तु पैसों की कमी के चलते वे नए नहीं खरीद पाते, ये ग्राहक आपके Thrift Store के माध्यम से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

लोग क्यों देंगे अपना पुराना सामान

अब यहां पर सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि लोग अपने पुराने सामान को आखिर स्टोर पर रखने के लिए क्यों देंगे, तो यहां आपको थोड़ा सा दिमाग लगाकर उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा, आप ऐसे लोगों से संपर्क कर सकते हैं, जिनके घर में पुराना सामान स्टोर रूम में धूल खा रहा है, उसे कमीशन के आधार पर बेचने के लिए अपने स्टोर पर रखने का सौदा कर सकते हैं, मतलब जो डिमांड उस सामान का मालिक कर रहा है उस पर नेगोशिएट करने के बाद उसे सामान बिकने पर पैसे देने का आश्वासन देकर आप अपने स्टोर पर ला सकते हैं और इसमें अपना कमीशन जोड़कर इस सामान को बेच सकते हैं। 

Thrift Store: बिना निवेश शुरू करें बिजनेस, कमाई पक्की

ऑफलाइन-ऑनलाइन पुराने सामानों की बिक्री

इसके साथ ही दोस्तों आप इस बिजनेस को अपने घर के किसी कमरे या बड़े हॉल से भी शुरू कर सकते हैं, ऐसे में आपका दुकान का किराया भी बच जायेगा। इसके अलावा जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आजकल ऑफलाइन ही नहीं ऑनलाइन भी घर के यूज्ड इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स से लेकर फर्नीचर तक बेचे जा रहे हैं, तो इनका सहारा लेकर भी अपने स्टोर की सेल बढ़ाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। 

तो दोस्तों ये बात तो साफ है कि पुराने उपयोगी सामान खरीदने वालों की कमी नहीं है यानी कमाई की गारंटी इस बिजनेस में पक्की है। आप दूसरे के घरों से लिए गए इस सामान पर अपना कमीशन जोड़कर बाजिव प्राइस टैग लगाकर बेच सकते हैं। इसके बाद जिसका पुराना सामान अपने स्टोर पर बिक्री के लिए रखवाया हैं, उस व्यक्ति को सामान बिकने पर अपना कमीशन काटने के बाद उसका पैसा दे सकते हैं।

इस तरह बढ़ जाएगी आपकी कमाई

बड़े शहरों में इस तरह के Thrift Store पर अच्छी कंडीशन में मौजूद पुराना सामान झट से सेल हो जाता है, इसके साथ ही आप अपने स्टोर का प्रमोशन करके अपने ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम लागत में कुछ पंपलेट्स आदि छपवाने होगे, कुछ और खर्च कर आप ऑनलाइन भी अपनी दुकान पर रखे सामानों को डाल सकते हैं और यहां खरीदारी के लिए अपने स्टोर का स्थान बता सकते हैं। इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप छोटी सी दुकान को भी किराये पर खरीद सकते हैं या फिर घर से ही इसे स्टार्ट किया जा सकता है।

बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा उसे स्टार्ट करते समय सबसे बड़ी चिंता इस बात की रहती है कि कहीं घाटा न हो जाए। तो पुराना सामान बेचने के इस बिजनेस में घाटे का कोई नामोनिशान ही नहीं उठता, बल्कि आप उल्टे ज्यादा समय तक कोई सामान होल्ड होने पर उस पर अपना कमीशन बढ़ाकर बेच सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Furniture Business Idea: घर से शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं 60 हजार से 1 लाख प्रति माह

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment