लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी रेंज अंतर्गत रायपुर ग्रांट गांव (थाना हैदराबाद क्षेत्र) के बोझवा इलाके में मंगलवार को एक बाघ ने गन्ने के खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों को सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं।
सिर और पीठ पर गहरी चोटें, अस्पताल में भर्ती
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी रेंज में मंगलवार दोपहर एक बाघ ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। थाना हैदराबाद क्षेत्र के रायपुर ग्रांट गांव बोझवा के रहने वाले 58 वर्षीय रामचंद्र और उनके 38 वर्षीय बेटे पप्पू गन्ने के खेत में घास काट रहे थे। इसी दौरान बाघ ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।
दोनों के सिर, पीठ और सीने पर गहरी चोटें आईं है।बाघ के हमले में घायल दोनों पिता पुत्र को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदी रेंज के रेंजर निर्भय प्रताप शाही और डिप्टी रेंजर सुरेंद्र पाल गौतम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने वहा का मुआयना किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया। बाघ की उपस्थिति को देखते हुए आसपास के खेतों में निगरानी बढ़ा दी गई है और कैमरे भी लगाए जा सकते हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से खेतों में समूह में जाने और सुरक्षित स्थानों पर ही घास काटने को कहा है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से बाघ की समस्या का समाधान और सुरक्षा की मांग की है। वन विभाग ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और विभागीय टीम के साथ सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: बेहजम के रामनगर प्राथमिक विद्यालय में पुरानी ईंटों से हो रहा बाउंड्री वॉल का दोबारा निर्माण




