Trending New: कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कहर, बाघ-मोर के बाद अब बत्तख की मौत

शनिवार को कानपुर चिड़ियाघर में एक ब्राह्मणी बत्तख की मौत हुई। इससे पहले, एक बब्बर शेर और एक मोर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी। इन सभी मामलों के सैंपल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) भेजे गए थे, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। बता दें कि कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का वायरस गोरखपुर चिड़ियाघर से आए बीमार शेर पटौदी से फैला है।

बीते गुरुवार को शेर पटौदी की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया था। इस बीच झील क्षेत्र में मोर मृत पाया गया। जांच में मोर भी बर्ड फ्लू संक्रमित मिला है। अब बतख की मौत ने अधिकारियों की परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। बतख की जांच रिपोर्ट भी जल्द आने की संभावना है।

चिड़ियाघर के कुछ पशु-पक्षियों का स्वास्थ्य रविवार को नासाज पाया गया, जिसके बाद नौ पक्षियों और दो तेंदुओं का सैंपल लिया। इसमें एक तेंदुआ पशु चिकित्सालय का है। पशु चिकित्सालय में रहने वाले बाकी तेंदुओं का भी सैंपल लिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

बत्तख की मौत से बढ़ी चिंता

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कानपुर चिड़ियाघर में एक ब्राह्मणी बत्तख की मौत हुई थी। इससे पहले, एक बब्बर शेर और एक मोर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी। इन सभी मामलों के सैंपल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) भेजे गए थे, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।

सैंपलिंग और जांच की प्रक्रिया

इसके बाद से प्राणी उद्यान प्रशासन ने 100 से अधिक कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा, बत्तख के बाड़े, पानी के स्रोत और अन्य बाड़ों से भी सैंपल एकत्र किए गए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है।

चिड़ियाघर को किया गया बंद

इसके अलावा अब बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए, चिड़ियाघर को 13 से 19 मई तक के लिए बंद कर दिया गया था। इस अवधि में, बाड़ों की सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव और अन्य एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉🏻👉🏻Trending New: सीएम योगी का सख्त निर्देश,यूपी में बर्ड फ्लू के चलते 3 चिड़ियाघर और लायन सफारी एक हफ्ते के लिए होगे बंद

Leave a Comment